BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : कार ने बाइक में मारी टक्कर, बाइक सवार घायल




अछल्दा। थाना क्षेत्र के ग्राम अमेला बंबा के पास रविवार सुबह लगभग 7:40 बजे एक चारपहिया वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में तीन लोग घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, कानपुर देहात के थाना मंगलपुर क्षेत्र के ग्राम कशोलर निवासी सुनील कुमार अपनी साली मुस्कान और साले अवनीश कुमार के साथ बाइक से फर्रुखाबाद के सिटी इंटर कॉलेज नेकपुर में परीक्षा (पेट) की देने जा रहे थे। तभी अचानक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी और चालक मौके से फरार हो गया।
हादसे में बाइक चला रहे सुनील कुमार ने हेलमेट पहन रखा था, जिससे उनके सिर की रक्षा हो गई। हालांकि पीछे बैठे दोनों को सिर में चोट आई। मौके पर पहुँची एंबुलेंस से एमटी विकास कुमार और पायलट सुरेंद्र कुमार ने घायलों को सीएचसी अछल्दा में भर्ती कराया।
सीएचसी के चिकित्सक डॉ. अमरदीप चौधरी ने बताया कि तीनों के पैरों में फ्रैक्चर है। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर चिचौली रेफर किया गया। डॉक्टर ने कहा कि हेलमेट के कारण सुनील की जान बची, वरना हादसा और भी बड़ा हो सकता था।

Post a Comment

0 Comments

close