BREAKING

10/recent/ticker-posts

Auraiya : अछल्दा में बढ़ती घटनाओं के बीच पुलिस का सड़क पर फ्लैग मार्च, जनता को दिलाया सुरक्षा का भरोसा


औरैया -  'आई लव...' पोस्टर को लेकर हुए विवाद के बाद हिंसा भड़क गई है इस दौरान पथराव और गोलीबारी हुई, जिसमें ग्राम पंचायत घसारा के मजरा घाटमपुर पुलिया के पास एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया। घटना के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है।कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए शनिवार दोपहर 3:40 बजे कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला गया। थाना प्रभारी पंकज मिश्रा के नेतृत्व में एलआईयू प्रभारी दीपक शर्मा और भारी पुलिस बल ने आदर्श चौराहे से मार्च शुरू किया।यह मार्च हरीगंज बाजार, सराय बाजार और स्टेशन बाजार से होते हुए थाना परिसर में समाप्त हुआ। इस दौरान पुलिस ने स्थानीय लोगों में विश्वास जगाया और शांति बनाए रखने की अपील की।इसके अतिरिक्त, गांव आशा में अतिरिक्त सुरक्षा के लिए पीएसी बल तैनात किया गया है। थाना प्रभारी पंकज मिश्रा स्वयं स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहे हैं और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं।कानून व्यवस्था बनाए रखने में उपनिरीक्षक सुरेश चंद्र, चौकी प्रभारी हेमंत चौधरी, उपनिरीक्षक धर्मेंद्र सिंह, राम नारायण, मनोज कुमार और मोहन तोमर सहित अन्य पुलिसकर्मी भी शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments

close